मणिपाल अस्पताल ने बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल का अधिग्रहण किया

By भाषा | Updated: June 3, 2021 19:55 IST2021-06-03T19:55:37+5:302021-06-03T19:55:37+5:30

Manipal Hospitals acquires Vikram Hospital in Bengaluru | मणिपाल अस्पताल ने बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल का अधिग्रहण किया

मणिपाल अस्पताल ने बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली तीन जून मणिपाल अस्पताल समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बेंगलुरु के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले विक्रम हॉस्पिटल का पूर्ण रूप से अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने हालांकि अधिग्रहण सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया।

कंपनी में एक बयान में कहा कि मणिपाल अस्पताल ने विक्रम अस्पताल के 100 प्रतिशत अधिग्रहण के लिए विभिन्न निजी इक्विटी फंड के साथ एक निश्चित समझौता किया है। यह बेंगलुरु में उसका दसवां अस्पताल बन गया है।

मणिपाल एजुकेशन और मेडिकल ग्रुप के अध्यक्ष रंजन पई ने कहा, ‘‘मणिपाल अस्पताल बेंगलुरु में पिछले दो दशक से शीर्ष स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक है। इस कड़ी में एक और अस्पताल का शामिल होना शहर और क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा दो अन्य नये अस्पतालों का भी निर्माण कार्य जारी है। अगले 24 महीनों में इन दो अस्पतालों के तैयार होने के बाद शहर में 12 अस्पताल हो जायेंगे, जिनमे 2300 से अधिक बिस्तर होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipal Hospitals acquires Vikram Hospital in Bengaluru

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे