महिंद्रा एंड महिंद्रा को चौथी तिमाही में 1,635 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: May 28, 2021 17:18 IST2021-05-28T17:18:02+5:302021-05-28T17:18:02+5:30

Mahindra & Mahindra reported net profit of Rs 1,635 crore in fourth quarter | महिंद्रा एंड महिंद्रा को चौथी तिमाही में 1,635 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

महिंद्रा एंड महिंद्रा को चौथी तिमाही में 1,635 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली 28 मई वाहन एवं ट्रैक्टर निर्माता स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. (एमएंडएम) ने शुक्रवार को बताया कि उसे वर्तमान परिचालन से मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत 1,635 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।वित्तवर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में उसे 588 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

एमएंडएम ने शेयर बाजार को बताया कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 21,456 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 16,315 करोड़ रुपये रही थी।

वही पूरे वित्त वर्ष 2020-21 कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,702 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त 2019-20 में 2,713 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 में 74,278 करोड़ रुपये की आय हुई, जो वित्त वर्ष 2019-20 में हुई 75,382 करोड़ रुपये की आय से कम है।

एकल आधार पर कंपनी को कर के भुगतान के बाद 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 48 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। पिछले वर्ष की इसी अवधि में उसे 2,502 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की जनवरी-मार्च 2021 तिमाही की आय बढ़कर 13,512 करोड़ रूपये हो गई। उसे इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9,144 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

एमडंएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अनीश शाह ने कहा, ‘‘चुनौतियों से भरे वर्ष में शानदार प्रदर्शन करने के लिए हमारे सभी सहयोग श्रेय के हकदार हैं। हमारा प्राथमिक उद्देश्य लोगों को पहले और सहयोगियों तथा समाज को सुरक्षित रखना है। हमने पूंजी आवंटन कार्यों पर अपना वादा पूरा किया है और बहुत सकारात्मक परिणाम देखे हैं। अब हमारा ध्यान वृद्धि पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra & Mahindra reported net profit of Rs 1,635 crore in fourth quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे