महिंद्रा समूह ने वाहन स्क्रैपिंग इकाइयां स्थापित करने को महाराष्ट्र सरकार से समझौता किया
By भाषा | Updated: December 20, 2021 15:06 IST2021-12-20T15:06:53+5:302021-12-20T15:06:53+5:30

महिंद्रा समूह ने वाहन स्क्रैपिंग इकाइयां स्थापित करने को महाराष्ट्र सरकार से समझौता किया
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर महिंद्रा समूह ने सोमवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र में कई वाहन स्क्रैपिंग इकाइयां स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
महिंद्रा एमएसटीसी रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड, जो सीरो ब्रांड के तहत रीसाइक्लिंग संयंत्रों का संचालन करती है, के पास पहले ही पुणे में एक रीसाइक्लिंग संयंत्र है। कंपनी मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद और नासिक में चार नए संयंत्र स्थापित करना चाहती है।
समूह ने एक बयान में कहा कि इन संयंत्रों की सालाना क्षमता 40,000 वाहनों की होगी और ये सभी कानूनी और पर्यावरणीय मानदंडों के अनुसार यात्री और वाणिज्यिक वाहनों का पुनर्चक्रण कर सकेंगे।
कंपनी के पास इस समय देश भर में 11 रीसाइक्लिंग संयंत्र हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।