महिंद्रा समूह की पांच साल में पांच लाख और युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना

By भाषा | Updated: December 17, 2020 18:15 IST2020-12-17T18:15:53+5:302020-12-17T18:15:53+5:30

Mahindra group plans to train five lakh more youth in five years | महिंद्रा समूह की पांच साल में पांच लाख और युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना

महिंद्रा समूह की पांच साल में पांच लाख और युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना

मुंबई, 17 दिसंबर महिंद्रा समूह ने अपने विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत अगले पांच साल में पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है।

एक बयान के अनुसार समूह पिछले 15 साल में महिंद्रा प्राइड स्कूल्स एंड क्लासरूम्स जैसी पहलों के जरिये पांच लाख युवाओं को कुशल बना चुका है। साथ ही उसने एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन किया है।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बयान में कहा कि महिंद्रा प्राइड स्कूल की स्थापना समाज के कमजोर वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए की गई है।

महिंद्रा ने कहा, ‘‘इस स्कूल के प्रभाव की वजह से ही आज हम इन युवाओं को आगे ला पाए हैं और हमने बरसों पहले जो वायदा किया था उसे पूरा किया है।’’

महिंद्रा प्राइड स्कूल महिंद्रा समूह की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल है। इसकी स्थापना 2005 में हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra group plans to train five lakh more youth in five years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे