एल एंड टी ने ऐप आधारित शिक्षण मंच शुरू किया
By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:47 IST2021-10-15T21:47:45+5:302021-10-15T21:47:45+5:30

एल एंड टी ने ऐप आधारित शिक्षण मंच शुरू किया
नयी दिल्ली 15 अक्टूबर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को उद्योग की जरूरत के अनुसार प्रतिभा तैयार करने के मकसद से एप्लिकेशन आधारित एक नए शिक्षण मंच शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एलएंडटी एडुटेक उद्योग की जरूरत के अनुसार प्रतिभा तैयार करने में मदद करेगा।
उसने कहा कि एलएंडटी एडुटेक का लक्ष्य एलएंडटी के कारोबार को भविष्य में सुरक्षित करने और युवा इंजीनियरों की क्षमता तथा उद्योग की अपेक्षाओं के बीच मौजूदा अंतर को कम करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।