एलएंडटी के निर्माण, खनन मशीनरी कारोबार के 75 साल पूरे हुए
By भाषा | Updated: April 19, 2021 18:30 IST2021-04-19T18:30:28+5:302021-04-19T18:30:28+5:30

एलएंडटी के निर्माण, खनन मशीनरी कारोबार के 75 साल पूरे हुए
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल लार्सन एंड टुब्रो ने सोमवार को कहा कि उसके निर्माण और खनन मशीनरी कारोबार (सीएमबी) के 75 साल पूरे हो गए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन 75 वर्षों के दौरान सीएमबी कारोबार ने देश में विभिन्न उपकरणों की 60,000 से अधिक इकाइयों की आपूर्ति की।
इन मशीनों ने देश के अवसंरचना विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया।
लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि कंपनी के पास राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी महत्वपूर्ण उपकरणों की अग्रणी विरासत है और देश में इंजीनियरिंग डिजाइन तथा विनिर्माण क्षमताओं के विकास में वह सबसे आगे है।
उन्होंने कहा कि कंपनी को इस बात को लेकर काफी प्रसन्नता है कि उसके निर्माण और खनन मशीनरी कारोबार ने पिछले 75 सालों से खनन और निर्माण क्षेत्र की आधुनिक उपकरणों और बेहतर सेवा के जरिये महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।