एलआईसी म्यूचुअल फंड का मार्च तक अपना एयूएम 25,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: November 28, 2021 16:43 IST2021-11-28T16:43:53+5:302021-11-28T16:43:53+5:30

LIC Mutual Fund aims to raise its AUM to Rs 25,000 crore by March | एलआईसी म्यूचुअल फंड का मार्च तक अपना एयूएम 25,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य

एलआईसी म्यूचुअल फंड का मार्च तक अपना एयूएम 25,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य

मुंबई, 28 नवंबर एलआईसी म्यूचुअल फंड को उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक वह अपने हाल में पेश इक्विटी फंड को 2,000 करोड़ रुपये तक दोगुना कर पाएगी। इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) को 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने वर्ष 1989 में अपना कारोबार शुरू किया था। एलआईसी एएमसी सबसे पुरानी संपत्ति प्रबंधन कंपनियों में से एक है, लेकिन कम जोखिम वाले प्रतिकूल निवेश की प्रवृत्ति से उसकी प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां केवल 20,000 करोड़ रुपये हैं।

एलआईसी म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी दिनेश पांगटे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने पिछले पांच-छह वर्षों में ही इक्विटी योजनाएं शुरू करना चालू किया, जो अब 20,000 करोड़ रुपये के एयूएम का लगभग 30 प्रतिशत हैं।

पांगटे ने कहा, ‘‘हमें इक्विटी फंड को दिसंबर के अंत तक 2,000 करोड़ रुपये तक और एयूएमयू को 20,000 करोड़ रुपये से 25,000 करोड़ रुपये तक ले जाने की उम्मीद है। नए फंड में बड़ी वृद्धि से हम अपने कुल इक्विटी एयूएम में 7,500 करोड़ रुपये के साथ वित्त वर्ष को समाप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अगर हम नए फंड के साथ 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सक्षम हैं, तो यह हमारा शीर्ष इक्विटी फंड बन जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LIC Mutual Fund aims to raise its AUM to Rs 25,000 crore by March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे