नयी दिल्ली, 15 मार्च विशेष प्रकार के रसायन बनाने वाली लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पहले दिन 2.28 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कुल 3,25,58,138 शेयर बिक्री के लिये रखा गया है जबकि बोली 7,42,26,635 शेयर के लिये आयी।
पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में एक प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 49 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के मामले में 4.34 गुना अभिदान मिला।
कुल 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये कीमत दायरा 129-130 रुपये प्रति शेयर है।
लक्ष्मी आर्गेनिक ने बड़े यानी एंकर निवेशकों से शुक्रवार को 180 करोड़ रुपये जुटाये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।