कोविड-19 महामारी ने समाज, कंपनियों की भूमिका को उजागर किया: बिड़ला

By भाषा | Published: May 8, 2021 07:01 PM2021-05-08T19:01:58+5:302021-05-08T19:01:58+5:30

Kovid-19 epidemic exposes role of society, companies: Birla | कोविड-19 महामारी ने समाज, कंपनियों की भूमिका को उजागर किया: बिड़ला

कोविड-19 महामारी ने समाज, कंपनियों की भूमिका को उजागर किया: बिड़ला

अहमदाबाद, आठ मई आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी ने बेहतर नतीजों के लिए न केवल सरकारों की भूमिका पर, बल्कि समाज, कंपनियों और आम लोगों की भूमिका को भी उजागर किया है।

बिड़ला भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएमए) के 56वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे, जिसे आभासी रूप से आयोजित किया गया था।

बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘महामारी और पिछले 12 महीनों ने हम सभी के लिए बेहतर नतीजे लाने के लिए एक बार फिर न केवल सरकारों की भूमिका को, बल्कि समाज, कंपनियों और व्यक्तियों की भूमिका को भी उजागर किया है।’’

बिड़ला, जो आईआईएमए के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, ने छात्रों से ‘‘उथली’’ सोच न रखने के साथ ही अपने विचारों में ‘‘सहानुभूति और विनम्रता’’ लाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविकता यह है कि आप स्प्रेडशीट के साथ व्यवसाय नहीं बना सकते हैं।’’

उन्होंने भरोसा जताया कि मानवता इस महामारी पर जीत हासिल करेगी और इस नुकसान, पीड़ा, खौफ और बर्बादी की कहानियों के उस पार मानवता की शक्ति है।

उन्होंने कहा कि कंपनियों और ग्राहकों ने डिजिटलीकरण को अपनाया है, जिससे नवाचार को बढ़ावा मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 epidemic exposes role of society, companies: Birla

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे