केफिन टेक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 310 करोड़ रुपये निवेश करेगा कोटक महिंद्रा बैंक

By भाषा | Updated: September 20, 2021 18:07 IST2021-09-20T18:07:52+5:302021-09-20T18:07:52+5:30

Kotak Mahindra Bank to invest Rs 310 crore for 9.99 per cent stake in Kefin Tech | केफिन टेक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 310 करोड़ रुपये निवेश करेगा कोटक महिंद्रा बैंक

केफिन टेक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 310 करोड़ रुपये निवेश करेगा कोटक महिंद्रा बैंक

मुंबई, 20 सितंबर कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को कहा कि वह जनरल अंटलांटिक समर्थित केफिन टेक्नोलॉजीज में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 310 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

केफिन एक निवेशक मंच है। यह म्यूचुअल फंड, बीमा और पेंशन जैसी परिसंपत्तियों में वित्तीय प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करता है। यह 25 म्युचुअल फंड को सेवा प्रदान करता है और इसकी इक्विटी परिसंपत्ति में प्रबंधन अधीन 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता ने कहा कि निवेश निजी क्षेत्र के बैंक की रणनीति के अनुरूप है। इसके तहत बैंक उन कंपनियों में छोटी राशि निवेश करता है, जो पेशेवर रूप से प्रबंधित हैं और ग्राहकों तक बेहतर पहुंच रखते हैं।

इस बारे में केफिन के अध्यक्ष एमवी नायर ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक का साथ और केफिन के मौजूदा शेयरधारक जनरल अटलांटिक के निरंतर समर्थन से हम अपने कारोबार को अधिक ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotak Mahindra Bank to invest Rs 310 crore for 9.99 per cent stake in Kefin Tech

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे