कोटक महिंद्रा बैंक ने पीवीआर के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पेश किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 14:44 IST2021-11-16T14:44:55+5:302021-11-16T14:44:55+5:30

Kotak Mahindra Bank launches co-branded debit card in association with PVR | कोटक महिंद्रा बैंक ने पीवीआर के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पेश किया

कोटक महिंद्रा बैंक ने पीवीआर के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पेश किया

नयी दिल्ली, 16 नवंबर कोटक महिंद्रा बैंक ने सिनेमाघर श्रृंखला का संचालन करने वाली पीवीआर के साथ मिलकर 'सह-ब्रांडेड' डेबिट कार्ड पेश किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक और पीवीआर ने दस साल पहले सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी पेश किया था। कोविड-19 महामारी और पूरे भारत में सिनेमाघरों के फिर से खुलने के बाद डेबिट कार्ड के उपयोग में वृद्धि का लाभ उठाने की मांग के बाद अब बैंक ने सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पेश किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक के उत्पाद, वैकल्पिक चैनल और ग्राहक अनुभव वितरण के अध्यक्ष पुनीत कपूर ने वर्चुअल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बैंक दस से अधिक वर्षों से पीवीआर के साथ जुड़ा हुआ है और अपने दो सह-ब्रांडेड कोटक पीवीआर क्रेडिट कार्ड में अधिक उत्पादों को जोड़ना चाहता है।"

उन्होंने कहा, "हम पीवीआर के साथ अपनी साझेदारी का लाभ उठा रहे हैं और मनोरंजन पर आधारित एक डेबिट कार्ड भी शुरू रहे हैं।"

वही पीवीआर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा, "सिनेमा तीन घंटे के लिए खुद का मनोरंजन करने का सबसे सस्ता तरीका है और यह सबसे अधिक मांग वाला मनोरंजन स्थल है और डेबिट कार्ड इसकी पहुंच को आसान बनाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotak Mahindra Bank launches co-branded debit card in association with PVR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे