किआ इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 23 प्रतिशत घटकर 14,441 इकाई पर

By भाषा | Updated: October 1, 2021 18:47 IST2021-10-01T18:47:39+5:302021-10-01T18:47:39+5:30

Kia India wholesales fall 23 percent to 14,441 units in September | किआ इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 23 प्रतिशत घटकर 14,441 इकाई पर

किआ इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 23 प्रतिशत घटकर 14,441 इकाई पर

नयी दिल्ली एक अक्टूबर वाहन विनिर्माता कंपनी किया इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष सितंबर में सालाना आधार पर उसकी थोक बिक्री 22.67 प्रतिशत घटकर 14,441 इकाई रही।

कंपनी ने इससे पिछले वर्ष सितंबर में 18,676 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

कंपनी ने पिछले महीने सोनेट की 4,454 इकाई, सेल्टोस की 9,583 इकाई और कार्निवल की 404 इकाई डीलरों को बेची।

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, "हमारी टीम और भागीदारों के अथक प्रयासों से हमारे मजबूत उत्पादों ने हमें लंबे समय तक वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद देश में शीर्ष वाहन निर्माताओं में से एक के रूप में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kia India wholesales fall 23 percent to 14,441 units in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे