Union Budget 2019: बीजेपी संकल्प पत्र के इन 7 वादों की घोषणा बजट में कर सकती है मोदी सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 07:13 AM2019-07-05T07:13:53+5:302019-07-05T14:29:04+5:30

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत के तहत लाना भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संकल्प पत्र में वादा किया था कि सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान भारत के तहत लाएंगे। बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।

key highlights of budget 2019, budget 2019 expectations india, all about new budget 2019, budget 2019 india highlights bjp sankalp patra | Union Budget 2019: बीजेपी संकल्प पत्र के इन 7 वादों की घोषणा बजट में कर सकती है मोदी सरकार

Union Budget 2019: बीजेपी संकल्प पत्र के इन 7 वादों की घोषणा बजट में कर सकती है मोदी सरकार

Highlightsराष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा। इसके लिए बजट से कुछ राशि आवंटित की जा सकती है।असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बीमा योजना का ऐलानबीजेपी के संकल्प पत्र में बेहतर हवाई संपर्क के लिए परिचालन हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 150 करने का लक्ष्य है। स

वैश्विक स्तर पर नरमी और मानसून की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश कर रही हैं। बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है। राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिये कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिये महत्वपूर्ण आयकर के मोर्चे पर टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी ने 75 वादों से लैस एक संकल्प पत्र जारी किया था। उम्मीद है कि मोदी सरकार इस बजट में संकल्प पत्र के कुछ वादों को पूरा सकती है।

स्वास्थ्य

1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत के तहत लाना भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संकल्प पत्र में वादा किया था कि सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान भारत के तहत लाएंगे। बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।

2. पार्टी ने 75 नए मेडिकल कॉलेज/स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का वादा किया है। इसका ऐलान हो सकता है।


कृषि

3. किसान क्रेडिट कार्ड पर  ब्याज-मुक्त लोन- पार्टी के एक दूसरे वादे की बात करें तो किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज-मुक्त लोन देने की बात कही गई थी। उम्मीद है कि 5 जुलाई को आम बजट में इस पर मुहर लग सकती है। 

4. 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों का गठन में सहायता

अर्थव्यवस्था

5. राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा। इसके लिए बजट से कुछ राशि आवंटित की जा सकती है।

6. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बीमा योजना का ऐलान

बुनियादी ढांचा

7. बीजेपी के संकल्प पत्र में बेहतर हवाई संपर्क के लिए परिचालन हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 150 करने का लक्ष्य है। सरकार कई शहरों में नए एयरपोर्ट का ऐलान कर सकती है।

English summary :
Budget 2019 Expectations India: Bringing Anganwadi workers under Ayushman Bharat, the Bharatiya Janata Party had promised in the resolution letter for the Lok Sabha election 2019 that all Anganwadi and Asha workers would be brought under the direction of Ayushmann Bharat. It may be announced in the budget.


Web Title: key highlights of budget 2019, budget 2019 expectations india, all about new budget 2019, budget 2019 india highlights bjp sankalp patra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे