कर्नाटक ने सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की
By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:44 IST2021-12-27T22:44:34+5:302021-12-27T22:44:34+5:30

कर्नाटक ने सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की
बेंगलुरु, 27 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने सोमवार को इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखायी। ये राज्य की पहली ई-बसें हैं। बिजली से चलने वाली इन बसों का उपयोग सार्वजनिक परिवहन में किया जाएगा।
जेबीएम ऑटो लि. बेंगलूर महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की पहली इलेक्ट्रिक बस परियोजना के तहत 90 इलेक्ट्रिक बस की आपूर्ति करेगी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जेबीएम ईको-लाइफ इलेक्ट्रिक बसें स्मार्ट सिटी पहल के तहत मेट्रो फीडर सेवाओं के तहत चलेंगी। जेबीएम ऑटो को इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु शहर के लिए 90 बिना एसी वाली इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला था।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी ने बीएमटीसी को 40 बसों की आपूर्ति की है। इसमें 25 बसों को आज हरी झंडी दिखायी गयी। बाकी 50 ई-बसों की आपूर्ति अगले कुछ महीनों में की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।