कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, बढ़ती ईंधन कीमतों पर वित्त मंत्री से बात करेंगे

By भाषा | Published: September 2, 2021 09:13 PM2021-09-02T21:13:43+5:302021-09-02T21:13:43+5:30

Karnataka Chief Minister said, will talk to the Finance Minister on rising fuel prices | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, बढ़ती ईंधन कीमतों पर वित्त मंत्री से बात करेंगे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, बढ़ती ईंधन कीमतों पर वित्त मंत्री से बात करेंगे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज एस बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ईंधन की बढ़ती खुदरा कीमतों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करता है और लोग इससे नाराज हैं।’’ बोम्मई ने कहा, ‘‘देखते हैं। मैं केंद्रीय मंत्रियों से (बढ़ती कीमतों पर) बात करूंगा।’’ कांग्रेस के इस आरोप पर कि कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद खुदरा कीमतें बढ़ी हैं, उन्होंने कहा कि कीमतें केवल उस कारक पर निर्भर नहीं करती हैं। उन्होंने इस संबंध में रिफाइनिंग क्षेत्र की कंपनियों की वित्तीय स्थिति और तेल बॉन्ड (पिछली संप्रग सरकार द्वारा जारी) के बदले किए जाने वाले भुगतान सहित विभिन्न कारकों का उल्लेख किया। बोम्मई ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) इस बारे में जानते हैं। वे पहले सत्ता में थे। जब वे सत्ता में थे, तब भी कीमतें बढ़ी थीं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) पांच सितंबर को (कर्नाटक) आ रही हैं। मैं उनके साथ चर्चा करूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka Chief Minister said, will talk to the Finance Minister on rising fuel prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे