कानपुर की एमकेयू, थेल्स मिलकर उत्तर प्रदेश में बनाएंगी सशस्त्र बलों के लिए नाइट विजन उपकरण

By भाषा | Published: November 23, 2020 11:52 PM2020-11-23T23:52:00+5:302020-11-23T23:52:00+5:30

Kanpur-based MKU, Thales to jointly build night vision equipment for the armed forces in Uttar Pradesh | कानपुर की एमकेयू, थेल्स मिलकर उत्तर प्रदेश में बनाएंगी सशस्त्र बलों के लिए नाइट विजन उपकरण

कानपुर की एमकेयू, थेल्स मिलकर उत्तर प्रदेश में बनाएंगी सशस्त्र बलों के लिए नाइट विजन उपकरण

लखनऊ/नोएडा, 23 नवंबर उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी थेल्स समूह, राज्य के कानपुर की एमकेयू के साथ मिलकर सशस्त्र बलों के लिए राज्य में ही ’नाइट विजन’ उपकरणों का विनिर्माण करेगी।

नाइट विजन उपकरण जवानों को रात्रि के दौरान सीमा पर गश्त करते समय देखने में मदद करते हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक यह परियोजना राज्य में विकसित किए जा रहे उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे का हिस्सा होगी।

सिंह के पास निर्यात संवर्द्धन और निवेश संवर्द्धन विभाग का भी प्रभार है। उन्होंने नोएडा में थेल्स समूह की भारतीय इकाई के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने समूह से उत्तर प्रदेश में लड़ाकू विमान के कलपुर्जे बनाने में भी निवेश करने का आग्रह किया और राज्य सरकार की ओर से हर मदद का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kanpur-based MKU, Thales to jointly build night vision equipment for the armed forces in Uttar Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे