काजरी निदेशक ओपी यादव को रफी अहमद किदवई पुरस्कार से सम्मानित किया गया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 23:09 IST2021-07-16T23:09:34+5:302021-07-16T23:09:34+5:30

Kajri Director OP Yadav conferred with Rafi Ahmed Kidwai Award | काजरी निदेशक ओपी यादव को रफी अहमद किदवई पुरस्कार से सम्मानित किया गया

काजरी निदेशक ओपी यादव को रफी अहमद किदवई पुरस्कार से सम्मानित किया गया

जयपुर 16 जुलाई केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के निदेशक ओपी यादव को प्रतिष्ठित रफी अहमद किदवई पुरस्कार से सम्मानित किया।

यादव पिछले 30 वर्षों से विशेष रूप से सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए फसलों के वंशागत सुधार पर काम कर रहे हैं। उनकी टीम के शोध के परिणामों ने कई व्यावसायिक किस्मों का भी पता चला है।

यादव ने इस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर कहा, ‘‘मैं अपने वरिष्ठों और सहयोगियों को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

रफी अहमद किदवई पुरस्कार कृषि अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। पुरस्कार में एक प्रमाणपत्र समेत पांच लाख रुपये की राशि भी दी जाती है।

यह पुरस्कार शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kajri Director OP Yadav conferred with Rafi Ahmed Kidwai Award

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे