जुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 20, 2021 16:08 IST2021-10-20T16:08:11+5:302021-10-20T16:08:11+5:30

Jubilant Foodworks Q2 net profit up 58 percent at Rs 120 crore | जुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर

जुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड का 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 58.11 प्रतिशत बढ़कर 119.82 करोड़ रुपये हो गया।

जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने शेयर बाजार को दी गयी नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल समान अवधि में 75.78 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

कंपनी भारत में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसी लोकप्रिय फास्ट फूड चेन का संचालन करती है।

कंपनी की दूसरी तिमाही में परिचालन आय एक साल पहले की समान अवधि के 816.33 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,116.19 करोड़ रुपये रहा।

नियामकीय सूचना के अनुसार परिचालन से मिलने वाले राजस्व में वृद्धि "डिलिवरी और टेकअवे चैनलों में निरंतर मजबूती की वजह से हुई।"

जेएफएल के चेयरमैन श्याम एस भरतिया और सह-चेयरमैन हरि एस भरतिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में राजस्व, लाभप्रदता और स्टोर की संख्या बढ़ने के साथ एक मजबूत व्यापक प्रदर्शन देखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jubilant Foodworks Q2 net profit up 58 percent at Rs 120 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे