जुबिलैंट फूड वर्क्स ने सितंबर तिमाही में बंद किये 105 स्टोर

By भाषा | Updated: November 12, 2020 23:32 IST2020-11-12T23:32:53+5:302020-11-12T23:32:53+5:30

Jubilant Food Works Closes 105 Stores in September Quarter | जुबिलैंट फूड वर्क्स ने सितंबर तिमाही में बंद किये 105 स्टोर

जुबिलैंट फूड वर्क्स ने सितंबर तिमाही में बंद किये 105 स्टोर

नयी दिल्ली, 12 नवंबर डॉमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसे फास्ट फूड चेन चलाने वाली कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 105 स्टोर बंद कर दिये।

कंपनी ने इससे पहले जून तिमाही में भारत में 100 स्टोर बंद किये थे। कंपनी के स्टोर अब कम होकर 1,264 पर आ गये हैं।

हालांकि, कंपनी ने डॉमिनोज पिज्जा के 10 नये स्टोर शुरू किये और एक नये शहर में प्रवेश भी किया, लेकिन 30 सितंबर 2020 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का परिचालन सिमटकर 281 शहरों तक रह गया।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसने डंकिन डोनट्स के पांच रेस्तरां को बंद किया, जबकि एक नये स्टोर की शुरुआत की। इससे कंपनी के स्टोर की संख्या 30 से कम होकर 26 पर आ गयी।

उसने कहा कि समूह ने सितंबर तिमाही के दौरान 105 स्टोर को बंद करने का निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jubilant Food Works Closes 105 Stores in September Quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे