जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन नवंबर में तीन प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: December 8, 2020 19:54 IST2020-12-08T19:54:38+5:302020-12-08T19:54:38+5:30

जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन नवंबर में तीन प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन नवंबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 13.32 लाख टन रहा।
पिछले साल इसी माह में कंपनी का इस्पात उत्पादन 12.90 लाख टन रहा था।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में लोहे की चादर के उत्पादन में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस साल नवंबर में 9.61 लाख टन का उत्पादन हुआ जो पिछले साल 9.09 लाख टन रहा था।
हालांकि, कंपनी के सरिया उत्पादन में एक प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। यह पिछले साल के 2.99 लाख टन से घटकर 2.95 लाख टन रह गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।