कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद के लिए तीन लाख रुपये का ‘प्रोत्साहन’ देगा जेएसडब्ल्यू ग्रुप

By भाषा | Updated: December 27, 2021 21:12 IST2021-12-27T21:12:06+5:302021-12-27T21:12:06+5:30

JSW Group to give Rs 3 lakh 'incentive' to employees for purchase of electric vehicles | कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद के लिए तीन लाख रुपये का ‘प्रोत्साहन’ देगा जेएसडब्ल्यू ग्रुप

कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद के लिए तीन लाख रुपये का ‘प्रोत्साहन’ देगा जेएसडब्ल्यू ग्रुप

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर जेएसडब्ल्यू समूह ने नए साल यानी एक जनवरी से पूरे भारत में अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में भारत भर में अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की गई हरित पहल ‘जेएसडब्ल्यू इलेक्ट्रिक वाहन नीति’ के बारे में जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि कि किसी बड़े भारतीय कॉरपोरेट घराने द्वारा अपनी तरह की यह पहली पहल है तथा उसकी ईवी नीति एक जनवरी, 2022 से देशभर के उसके कर्मचारियों के लिए प्रभावी हो जाएगी।

इसमें बताया गया कि नई नीति के तहत चार पहिया या दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए कंपनी अपने कर्मचारियों को तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देगी। इसी नीति का उद्देश्य पूरे समूह में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में हुए सीओपी26 शिखर सम्मेलन में घोषणा की है कि भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पाना चाहता है, जिसके मद्देनजर जेएसडब्ल्यू समूह यह नई ईवी नीति लाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSW Group to give Rs 3 lakh 'incentive' to employees for purchase of electric vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे