अंगुल में जेएसपीएल का 270 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र राष्ट्र को समर्पित
By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:36 IST2021-06-01T19:36:18+5:302021-06-01T19:36:18+5:30

अंगुल में जेएसपीएल का 270 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र राष्ट्र को समर्पित
नयी दिल्ली, एक जून केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के अंगुल में स्थित जेएसपीएल के इस्पात संयंत्र में बने 270 बिस्तरों वाले एक कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र को मंगलवार को राष्ट्र को समर्पित किया।
इस अवसर पर जेएसपीएल के चैयरमैन नवीन जिंदल, ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन के दास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कंपनी के बयान में यह जानकारी दी गई।
प्रधान ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने अंगुल में जेएसपीएल के संयंत्र में बने 270 बिस्तरों वाले एक कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र को देश की सेवा में समर्पित किया है।
इस केंद्र में ऑक्सीजन की सुविधा से लैस 270 बिस्तर लगे हैं जिनमें पांच वेंटीलेटर की सुविधा वाले आईसीयू बेड हैं।
कंपनी की योजना जुलाई 2021 तक इस अस्पताल के बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 400 करने की है।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चैयरमैन नवीन जिंदल ने कहा, "जेएसपीएल जरूरत के समय हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहा है। एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के तौर पर हमने हमेशा, खासकर आपदाओं के समय लोगों की जरूरतों पर ध्यान दिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र अंगुल के लोगों की जरूरतों को अच्छे से पूरी करेगा और वैश्विक महामारी से लड़ने में सरकार की मदद करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।