जेएसपीएल ने तीसरी तिमाही में 2,432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

By भाषा | Updated: January 21, 2021 16:40 IST2021-01-21T16:40:20+5:302021-01-21T16:40:20+5:30

JSPL reported net profit of Rs 2,432 crore in third quarter | जेएसपीएल ने तीसरी तिमाही में 2,432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

जेएसपीएल ने तीसरी तिमाही में 2,432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

नयी दिल्ली, 21 जनवरी इस्पात कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,432.20 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 257.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 45 प्रतिशत बढ़कर 10,898.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,526.28 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,878.86 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,767.37 करोड़ रुपये रहा था।

ओपी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कार्यरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL reported net profit of Rs 2,432 crore in third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे