जेएसपीएल ने दैनिक आक्सीजन आपूर्ति सीमा बढ़ाकर 120 टन प्रतिदिन की
By भाषा | Updated: May 6, 2021 17:28 IST2021-05-06T17:28:45+5:302021-05-06T17:28:45+5:30

जेएसपीएल ने दैनिक आक्सीजन आपूर्ति सीमा बढ़ाकर 120 टन प्रतिदिन की
नयी दिल्ली, छह मई जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोविड- 19 मरीजों के इलाज के वास्ते आक्सीजन की दैनिक आपूर्ति को बढ़ाकर 120 टन प्रतिदिन कर दिया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक वह भारत के नौ राज्यों में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 1,000 टन से अधिक तरल चिकित्सा आक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर चुकी है।
अब तक कंपनी प्रतिदिन 100 टन तक एलएमओ की प्रतिदिन आपूर्ति कर रही थी।
कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि जेएसपीएल आक्सीजन की आपूर्ति को प्रतिदिन 400 टन तक बढ़ा सकती है लेकिन क्रायोजेनिक टैंकरों की कमी के कारण वह ऐसा कर पाने में असफल है।
इस्पात मंत्रालय के निर्देश पर एकीकृत इस्पात विनिर्माता तरल स्वरूप में चिकित्सा में काम आने वाली आक्सीजन को विभिन्न राज्यों को भेज रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आक्सीजन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
इस्पात संयंत्रों में इस्पात उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत आक्सीजन का उत्पादन होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।