जेएसएचएल का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना वृद्धि के साथ 350 करोड़ रुपए हुआ

By भाषा | Published: May 18, 2021 09:06 PM2021-05-18T21:06:02+5:302021-05-18T21:06:02+5:30

JSHL's integrated net profit triples to Rs 350 crore | जेएसएचएल का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना वृद्धि के साथ 350 करोड़ रुपए हुआ

जेएसएचएल का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना वृद्धि के साथ 350 करोड़ रुपए हुआ

नयी दिल्ली, 18 मई वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में मुख्य रूप से आय बढ़ने के चलते जिंदल स्टेनलेस हिसार लिमिटेड (जेएसएचएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से भी अधिक बढ़कर 350.65 करोड़ रुपए हो गया।

जेएसएचएल ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 108.35 करोड़ रुपए रहा था।

मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले इसी तिमाही के 2,297.94 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,128.20 करोड़ रुपए हो गयी।

इस तिमाही में कंपनी का कुल व्यय मार्च 2020 तिमाही के 2,210.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,812.81 करोड़ रुपए हो गया।

जेएसएचएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने एक बयान में कहा, "मांग में सुधार आने और कारोबार के मजबूत प्रदर्शन एवं बही खाते पर लगातार रिण बोझ में कमी लाने से (2020-21 की) चौथी तिमाही में प्रदर्शन अच्छा रहा।"

उन्होंने कहा कि महामारी का दौर निकल जाने के बाद जेएसएचएल को सरकारी खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है जिसका वृद्धि में प्रमुख योगदान होगा। व्यवसायिक वृद्धि के साथ ही प्राथमिकता देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को समर्थन देने की रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSHL's integrated net profit triples to Rs 350 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे