जेएसएचएल को पहली तिमाही में 359 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: July 30, 2021 13:06 IST2021-07-30T13:06:33+5:302021-07-30T13:06:33+5:30

जेएसएचएल को पहली तिमाही में 359 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, 30 जुलाई जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 359 करोड़ रुपये रहा।
जेएसएचएल ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में उसे 94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने कहा कि वह अपने विशेष उत्पाद प्रभाग (एसपीडी) के विस्तार के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,804.58 करोड़ रुपये हो गई, एक साल पहले की समान अवधि में 877.38 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान जेएसएचएल इसका कुल खर्च 2,461.44 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।