जेएनपीटी का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: June 5, 2021 14:58 IST2021-06-05T14:58:07+5:302021-06-05T14:58:07+5:30

JNPT's container cargo traffic grew 65.38 percent in May | जेएनपीटी का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़ा

जेएनपीटी का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई, पांच जून जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़कर 4,54,385 टीईयू (20 फुटे कंटेनर) पर पहुंच गया। पिछले साल समान महीने में वहां 2,74,755 कंटेनर माल चढ़ाया उतारा गया था।

जेएनपीटी ने बयान में कहा कि बंदरगाह पर रेल परिचालन ने पिछले महीने 551 रैक के जरिये इन्लैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) के 86,452 कंटेनरों की ढुलाई की।

बयान में कहा गया है कि बीते कुछ माह के दौरान विभिन्न चुनौतियों के बावजूद बंदरगाह की माल ढुलाई में सतत वृद्धि देखी गई है। मई में बंदरगाह ने कारोबार को दक्ष, आर्थिक रूप से व्यावहारिक बनाने के लिए कई कदम उठाए।

इसके अलावा पिछले महीने बंदरगाह ने कोविड-19 महामारी के संघर्ष के बीच सफलतापूर्वक 327.63 टन मेडिकल ऑक्सीजन और चिकित्सा सामग्री की ढुलाई की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNPT's container cargo traffic grew 65.38 percent in May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे