जेएनपीटी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 47 लाख टीईयू कंटेनर की ढुलाई की

By भाषा | Updated: April 3, 2021 21:10 IST2021-04-03T21:10:05+5:302021-04-03T21:10:05+5:30

JNPT handles 47 lakh TEU containers in FY 2020-21 | जेएनपीटी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 47 लाख टीईयू कंटेनर की ढुलाई की

जेएनपीटी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 47 लाख टीईयू कंटेनर की ढुलाई की

मुंबई, तीन अप्रैल कोरोना वायरस महामारी के चलते 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में जेएनपीटी की ढुलाई करीब छह प्रतिशत कम होकर 47 लाख टीईयू पर आ गयी।

मार्च महीने में जेएनपीटी की स्थापना के बाद से कंटेनर की सर्वाधिक ढुलाई दर्ज की गयी इसके बावजूद महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन की वजह से पूरे वित्त वर्ष की ढुलाई कम रही है।

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) ने एक बयान में कहा कि उसने 2019-20 में 50.3 लाख टीईयू (ट्वेंटी फुट इक्विवैलेंट यूनिट) की ढुलाई की थी।

जेएनपीटी ने मार्च 2021 में 5,27,792 टीईयू की ढुलाई की। यह उसकी स्थापना के बाद से किसी एक माह में कंटेनर ढुलाई में सबसे तेज वृद्धि है।

इस दौरान जेएनपीटी की कुल ढुलाई साल भर पहले की समान अवधि के 59.3 टन से 23.5 प्रतिशत बढ़कर 73.3 टन पर पहुंच गयी।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान कुल ढुलाई 5.31 प्रतिशत गिरकर 648.1 लाख टन पर आ गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNPT handles 47 lakh TEU containers in FY 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे