जेएलआर ने रेंज रोवर वेलार का नया मॉडल पेश किया, कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: June 16, 2021 14:06 IST2021-06-16T14:06:31+5:302021-06-16T14:06:31+5:30

JLR unveils new model of Range Rover Velar, starting at Rs 79.87 lakh | जेएलआर ने रेंज रोवर वेलार का नया मॉडल पेश किया, कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू

जेएलआर ने रेंज रोवर वेलार का नया मॉडल पेश किया, कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, 16 जून जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने रेंज रोवर वेलार का नया संस्करण पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू है।

नई वेलार आर-डायनामिक एस ट्रिम दो लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया मॉडल एयर सस्पेंशन, 3डी सराउंड कैमरा और पीएम 2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर

जैसी नई सुविधाओं के साथ आता है।

बयान के मुताबिक भारत में लैंड रोवर श्रृंखला में रेंज रोवर इवोक (59.04 लाख रुपये से शुरू), डिस्कवरी स्पोर्ट (65.30 लाख रुपये से शुरू), डिफेंडर 110 (83.38 लाख रुपये से शुरू), रेंज रोवर स्पोर्ट (91.27 लाख रुपये से शुरू) और रेंज रोवर (2.10 करोड़ रुपये से शुरू) शामिल हैं।

जेएलआर देश भर में 24 डीलरशिप से अपनी कारों की बिक्री करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JLR unveils new model of Range Rover Velar, starting at Rs 79.87 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे