जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए 'साथ' योजना शुरू की

By भाषा | Updated: September 1, 2021 23:57 IST2021-09-01T23:57:36+5:302021-09-01T23:57:36+5:30

J&K Lt Governor launches 'Saath' scheme for rural women entrepreneurs | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए 'साथ' योजना शुरू की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए 'साथ' योजना शुरू की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को ग्रामीण महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए 'साथ' योजना का शुभारंभ किया। जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन की पहल के तहत स्वयं सहायता समूहों महिला उद्यमियों को उनके व्यावसायिक उद्यमों को बढ़ाने के लिए गहन प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यशालाओं के माध्यम से सलाह और सहायता प्रदान की जाएगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उद्यमी कार्यशालाओं में 5,000 महिलाएं भाग लेंगी जिसमे से 500 को उद्यम बढ़ाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 'साथ' पहल के तहत 100 महिला उद्गमियों को अनुभवी व्यापार सलाहकार के लिए चुना जाएगा। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि विशेष रूप से तैयार योजना 'साथ' ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में एक प्रमुख योगदानकर्ता होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक पारिस्थितिकी को फलने-फूलने के अलावा, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत यह योजना मौजूदा उद्यमों को कौशल, सलाह और बाजार संबंधों के माध्यम से टिकाऊ और उच्च उत्पादकता वाले उपक्रमों में पोषित करेगा। उपराज्यपाल ने कहा कि संघ शासित प्रदेश की सरकार का लक्ष्य जम्मू कश्मीर की महिला को रोजगार चाहने वाली महिला के बजाय सृजन करने वाली उद्यमी महिला बनाना है। इससे संघ शासित प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में उनका योगदान बढ़ेगा। उन्होंने आर्थिक स्वतंत्रता को महिला उद्यमशीलता का महत्वपूर्ण संकेतक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू कश्मीर में महिला उद्यमियों के बेहतर उत्थान को देख रहे हैं। इसी प्रकार युवा उद्यमी भी कई तरीकों से समाज में बदलाव ला रहे हैं जिससे वह दूसरों के लिये आर्थिक सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित कर रहे हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि ‘‘वे हमारे लिये अनुकरणीय हैं वह उनमें से नहीं हैं जो कि मासूमों का खून बहाते हैं और हिंसा में लिप्त हैं। मैं महिला उद्यमियों से अपील करता हूं कि वह ऐसे भ्रमित लोगों को सही रास्ता दिखायें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Lt Governor launches 'Saath' scheme for rural women entrepreneurs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे