Jio customers: 80000000 मोबाइल ग्राहक, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे आगे जियो, जानें अन्य का हाल

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 27, 2024 15:41 IST2024-08-27T15:40:04+5:302024-08-27T15:41:08+5:30

Jio customers: जून 2024 में 26 हज़ार नए ग्राहकों ने जियो फाइबर/ एयर फाइबर को अपनाया है।

Jio customers  80000000 mobile customers live forefront in Madhya Pradesh-Chhattisgarh know condition of others | Jio customers: 80000000 मोबाइल ग्राहक, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे आगे जियो, जानें अन्य का हाल

file photo

HighlightsJio customers: जून 2024 में जियो के साथ 1.8  लाख नए ग्राहक जुड़े है।Jio customers: उपभोक्ता में मार्केट शेयर 54.8 फिसदी से अधिक है। Jio customers: दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से दो गुना से भी ज्यादा है।

Jio customers: टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( ट्राई )  की ताजा रिपोर्ट में एक बार फिर से जियो के साथ सबसे ज्यादा ग्राहक जुड़े है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के 8 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक है। इन आंकड़ों में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो चुकी है।

जून 2024 में जियो के साथ 1.8  लाख नए ग्राहक जुड़े है। वहीं, दोनों प्रदेश में वायरलाइन ब्राडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 18.0 लाख है। इसमें जियो फाइबर/ एयर फाइबर इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोक्ता 8.8 लाख से ज्यादा है। जून 2024 में 26 हज़ार नए ग्राहकों ने जियो फाइबर/ एयर फाइबर को अपनाया है।

जियो का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 54.8 फिसदी से अधिक है। तो वहीं, ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में जियो फाइबर का मार्केट शेयर 48.5 प्रतिशत से ज्यादा है। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेश के 86 जिलों में मौजूद है। जियो के सर्किल में 10,500  से अधिक मोबाइल टावर है, जो कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से दो गुना से भी ज्यादा है।

Web Title: Jio customers  80000000 mobile customers live forefront in Madhya Pradesh-Chhattisgarh know condition of others

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे