जिंदल स्टेनलेस को पहली तिमाही में 271 करोड़ रु का लाभ; 2,150 करोड़ रुपए की विस्तार योजना की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 26, 2021 22:07 IST2021-07-26T22:07:40+5:302021-07-26T22:07:40+5:30

Jindal Stainless reported a profit of Rs 271 crore in the first quarter; Expansion plan of Rs 2,150 crore announced | जिंदल स्टेनलेस को पहली तिमाही में 271 करोड़ रु का लाभ; 2,150 करोड़ रुपए की विस्तार योजना की घोषणा की

जिंदल स्टेनलेस को पहली तिमाही में 271 करोड़ रु का लाभ; 2,150 करोड़ रुपए की विस्तार योजना की घोषणा की

नयी दिल्ली, 26 जुलाई जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने अप्रैल-जून तिमाही में फिर से लाभप्रद हो गयी और उसने अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि के सहारे 271.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

स्टेनलेस स्टील निर्माता ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भविष्य की वृद्धि पर ध्यान देने के लिए अपनी जाजपुर (ओडिशा) इकाई की क्षमता को दोगुना करके 20.1 लाख टन प्रति वर्ष करने के लिए 2,150 करोड़ रुपये की निवेश योजना की भी घोषणा की।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 86.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून 2021 तिमाही में उसकी कुल आय अप्रैल-जून 2020 के 1,271.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,850.89 करोड़ रुपये हो गई। अप्रैल-जून 2021 में कंपनी का व्यय 3,433.27 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,410.04 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, जेएसएल के प्रबंध निदेशक, श्री अभ्युदय जिंदल ने कहा, “निकट भविष्य के लिए हमारी योजना आज सामने आई है; हम आने वाले 18 महीनों में अपनी मेल्ट क्षमता दोगुनी करेंगे। इस विस्तार से विभिन्न बाज़ार क्षेत्रों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों तक उत्पाद पहुंचाने की हमारी क्षमता बढ़ेगी। महामारी की स्थिति में सुधार, आंतरिक दक्षता, विलय की जारी प्रक्रिया और भावी विस्तार योजनाओं के साथ जेएसएल अपने शेयरधारकों के लिए मूल्यवर्धन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jindal Stainless reported a profit of Rs 271 crore in the first quarter; Expansion plan of Rs 2,150 crore announced

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे