जेट ईंधन की कीमत तीन प्रतिशत घटी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 10:55 IST2021-04-01T10:55:21+5:302021-04-01T10:55:21+5:30

Jet fuel price decreased by three percent | जेट ईंधन की कीमत तीन प्रतिशत घटी

जेट ईंधन की कीमत तीन प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, एक अप्रैल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते पिछले दो महीनों में पहली बार गुरुवार को विमान ईंधन या एटीएफ के दाम में तीन प्रतिशत की कटौती की गई।

सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,887 रुपये प्रति किलोलीटर या तीन प्रतिशत घटकर 58,374.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

फरवरी के बाद से कीमतों में चार बार बढ़ोतरी के बाद यह पहली कटौती है।

इसके साथ ही गुरुवार को घरेलू रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती हुई। इससे पहले चार सप्ताह के भीतर गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये बढ़ाई गई थी।

इस बीच, एक सप्ताह में तीन कटौती के बाद लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।

इस समय दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक लीटर डीजल 80.87 रुपये में आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jet fuel price decreased by three percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे