जेट एयरवेज के विजेता समूह ने समाधान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एनसीएलटी से संपर्क साधा
By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:04 IST2021-12-17T21:04:55+5:302021-12-17T21:04:55+5:30

जेट एयरवेज के विजेता समूह ने समाधान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एनसीएलटी से संपर्क साधा
मुंबई, 17 दिसंबर जेट एयरवेज की बोली जीतने वाले समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह इस एयरलाइन में पैसा लगाने को तैयार है और इसके लिए उसने कर्ज समाधान योजना पर अमल की प्रक्रिया तेज करने की मांग की है।
मुरारी लाल जालान और फ्लोरियन फ्रिश्च के समूह ने अपने बयान में कहा कि उसने समाधान योजना पर अमल को तेज करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क किया है। उसने कहा कि वह जेट एयरवेज का घरेलू परिचालन वर्ष 2022 में दोबारा शुरू करने पर भी काम कर रहा है।
ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) के तहत चलाई गई कर्ज समाधान प्रक्रिया के तहत इस समूह की तरफ से पेश योजना को एनसीएलटी ने गत जून में स्वीकृति दे दी थी।
समूह ने कहा कि वह स्वीकृत योजना के अनुरूप सभी हितधारकों को बकाया भुगतान करना चाहता है जिसमें जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी, कामगार और कर्जदाता संस्थान शामिल हैं। उसने कहा कि उसके पास जरूरी पूंजी का इंतजाम हो गया है और अब वह समाधान योजना पर तेजी से अमल करना चाहता है।
कंसोर्टियम ने एनसीएलटी के समक्ष दिए गए आवेदन में कहा है कि वह 22 दिसंबर 2021 से इस योजना को प्रभाव में लाना चाहता है।
इस बीच जेट एयरवेज के परिचालन प्रमाणपत्र की पुष्टि की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। परिचालन संबंधी मुद्दों पर वह अधिकारियों एवं हवाईअड्डा संचालकों के संपर्क में भी है।
समूह के प्रमुख सदस्य जालान ने कहा, "हम घरेलू विमान परिचालन वर्ष 2022 में जल्द शुरू करना चाहते हैं। जेट एयरवेज में नई जान फूंकने के साथ हम नया इतिहास बनाने का इंतजार कर रहे हैं।"
जेट एयरवेज को कर्ज के भारी बोझ तले दबने के बाद 2019 में अपना परिचालन बंद करना पड़ा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।