जेपी इंफ्रा ऋण शोधन: संशोधित बोलियों पर चर्चा के लिये कर्जदाताओं की 15 मई को बैठक
By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:18 IST2021-05-12T23:18:32+5:302021-05-12T23:18:32+5:30

जेपी इंफ्रा ऋण शोधन: संशोधित बोलियों पर चर्चा के लिये कर्जदाताओं की 15 मई को बैठक
नयी दिल्ली, 12 मई जेपी इंफ्रटेक लि. (जेआईएल) के कर्जदाता और मकान खरीदारों की 15 मई को बैठक होगी। सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी और निजी क्षेत्र के सुरक्षा समूह की जेआईएल के अधिग्रहण के लिये जमा की गयी संशोधित बोलियों पर विचार के लिये यह बैठक बुलायी गयी है।
शेयर बाजार को दी सूचना में जेपी इंफ्राटेक ने सूचित किया कि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक 15 मई को होगी।
बैठक के एजेंडे की जानकारी नहीं दी गयी है।
हालांकि, सूत्रों ने कहा कि कर्जदाता और मकान खरीदार दोनों कंपनियों की संशोधित बोलियों पर चर्चा करेंगे। दोनों कंपनियों ने जेआईएल के अधिग्रहण के लिये सोमवार को संशोधित बोलियां जमा की।
सूत्रों के अनुसार एनबीसीसी और सुरक्षा समूह ने सोमवार को अपनी संशोधित बोलियां जमा की।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा समूह ने अब परियोजनाओं के निर्माण के लिये कार्यशील पूंजी के रूप में 3,000 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा की पेशकश की है। समूह ने पहले 2,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था।
उसने हलफनामा देकर यह भी कहा है कि असहमत कर्जदाताओं की मांग को लेकर कोई कमी होती है, उसे पूरा किया जाएगा।
एनबीसीसी 1,903 एकड़ जमीन जबकि सुरक्षा समूह ने 2,600 एकड़ जमीन की पेशकश कर्जदाताओं को की है। वहीं सुरक्षा समूह ने असहमत कर्जदाताओं को प्रस्ताव में पेश की गई कुल भूमि में से 1,486 एकड़ भूमि को रखा है।
सुरक्षा समूह ने जहां यमुना एक्सप्रेसवे सड़क परियोजना अपने पास रखने का प्रस्ताव दिया है वहीं एनबीसीसी ने सड़क परियोजना में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को हस्तांतरित करने की पेशकश की है।
एनबीसीसी और सुरक्षा दोनों ने लंबित करीब 20,000 फ्लैट को पूरा करने और उसे मकान खरीदारों को सौंपने का प्रस्ताव दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।