लाइव न्यूज़ :

जयशंकर-रॉब के बीच बातचीत में मुक्त व्यापार समझौते को लेकर योजना-2030 पर जोर

By भाषा | Updated: May 6, 2021 21:19 IST

Open in App

लंदन, छह मई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक रॉब के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बातचीत में दोनों पक्षों का मुख्य जोर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का रास्ता प्रशस्त करने के लिये भारत-ब्रिटेन विस्तारित व्यापार भागीदारी (ईटीपी) को लेकर महत्वाकांक्षी ‘योजना- 2030’ के क्रियान्वयन पर रहा।

वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संपन्न बातचीत में जयशंकर ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने भारत-प्रशांत सहयोग और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की। दोनों पक्षों के बीच बातचीत आमने-सामने होनी थी लेकिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को देखते हुए बातचीत ‘ऑनलाइन’ हुई।

वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक रॉब के साथ बातचीत संपन्न की। बातचीत में जोर ‘रोडमैप- 2030’ के क्रियान्वयन में हमारी जिम्मेदारी रही। हमें भरोसा है कि जल्दी ही कई मामलों में प्रगति देखने को मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक भागीदारी की संभावना टटोली गयी। भारत-प्रशांत, वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों तथा संयुक्त राष्ट्र सहयोग पर कुछ विस्तार से चर्चा हुई।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच इसी सप्ताह ‘ऑनलाइन’ शिखर बैठक के बाद यह द्विपक्षीय बैठक हुई है। बैठक में एक अरब ब्रिटिश पौंड के व्यापार और निवेश समझौते के साथ दोनों नेता ईटीपी के तहत ‘रोडमैप 2030’ पर सहमत हुए।

ईटीपी पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस ने हस्ताक्षर किये। उसके तुरंत बाद दोनों नेताओं ने कुछ महीनों के भीतर एफटीए पर बातचीत शुरू करने का लक्ष्य रखा।

जयशंकर इस समय रॉब के निमंत्रण पर लंदन में है। वह वहां विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिये आये है। बैठक बुधवार को संपन्न हुई। यह बैठक जून में कॉर्नवाल में प्रस्तावित लीडर्स समिट से पहले ब्रिटेन के जी 7 प्रेसीडेंसी लक्ष्यों से संबंधित है। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?