जयशंकर-रॉब के बीच बातचीत में मुक्त व्यापार समझौते को लेकर योजना-2030 पर जोर

By भाषा | Updated: May 6, 2021 21:19 IST2021-05-06T21:19:12+5:302021-05-06T21:19:12+5:30

Jaishankar-Rob talks on plan-3030 for free trade agreement | जयशंकर-रॉब के बीच बातचीत में मुक्त व्यापार समझौते को लेकर योजना-2030 पर जोर

जयशंकर-रॉब के बीच बातचीत में मुक्त व्यापार समझौते को लेकर योजना-2030 पर जोर

लंदन, छह मई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक रॉब के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बातचीत में दोनों पक्षों का मुख्य जोर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का रास्ता प्रशस्त करने के लिये भारत-ब्रिटेन विस्तारित व्यापार भागीदारी (ईटीपी) को लेकर महत्वाकांक्षी ‘योजना- 2030’ के क्रियान्वयन पर रहा।

वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संपन्न बातचीत में जयशंकर ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने भारत-प्रशांत सहयोग और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की। दोनों पक्षों के बीच बातचीत आमने-सामने होनी थी लेकिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को देखते हुए बातचीत ‘ऑनलाइन’ हुई।

वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक रॉब के साथ बातचीत संपन्न की। बातचीत में जोर ‘रोडमैप- 2030’ के क्रियान्वयन में हमारी जिम्मेदारी रही। हमें भरोसा है कि जल्दी ही कई मामलों में प्रगति देखने को मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक भागीदारी की संभावना टटोली गयी। भारत-प्रशांत, वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों तथा संयुक्त राष्ट्र सहयोग पर कुछ विस्तार से चर्चा हुई।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच इसी सप्ताह ‘ऑनलाइन’ शिखर बैठक के बाद यह द्विपक्षीय बैठक हुई है। बैठक में एक अरब ब्रिटिश पौंड के व्यापार और निवेश समझौते के साथ दोनों नेता ईटीपी के तहत ‘रोडमैप 2030’ पर सहमत हुए।

ईटीपी पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस ने हस्ताक्षर किये। उसके तुरंत बाद दोनों नेताओं ने कुछ महीनों के भीतर एफटीए पर बातचीत शुरू करने का लक्ष्य रखा।

जयशंकर इस समय रॉब के निमंत्रण पर लंदन में है। वह वहां विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिये आये है। बैठक बुधवार को संपन्न हुई। यह बैठक जून में कॉर्नवाल में प्रस्तावित लीडर्स समिट से पहले ब्रिटेन के जी 7 प्रेसीडेंसी लक्ष्यों से संबंधित है। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar-Rob talks on plan-3030 for free trade agreement

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे