जयपुर सबसे लोकप्रिय गंतव्य स्थान के रूप में उभरा: आयो
By भाषा | Updated: February 17, 2021 20:08 IST2021-02-17T20:08:34+5:302021-02-17T20:08:34+5:30

जयपुर सबसे लोकप्रिय गंतव्य स्थान के रूप में उभरा: आयो
जयपुर, 17 फरवरी राजधानी जयपुर में ओयो होटल की बुकिंग में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ओयो की ओर से जारी बुकिंग ट्रेंड में जयपुर शीर्ष गंतव्य स्थान के रूप में उभरा है।
ओयो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि वेलेंटाइन दिवस वाले सप्ताहअंत में जयपुर पूरे भारत में सबसे लोकप्रिय गंतव्य स्थान के रूप में उभरा और यहां आगंतुको की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बयान के अनुसार बुकिंग ट्रेड से पता चला है कि छुटि्टयां बिताने वाले यात्रियों में से लगभग 25 प्रतिशत लोग सडक ट्रिप की ओर बढे जबकि 20 प्रतिशत यात्रियों ने समुद्री तट किनारे और मरू स्थानों को
चुना ।
जयपुर के बाद लोगो की पंसद गोवा, कोच्ची, पुरी, विशाखापटनम, वाराणसी, आगरा, पुड्डीचेरी, ऊंटी, नैनीताल आदि स्थान रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।