जागरण प्रकाशन का दूसरी तिमाही का मुनाफा छह गुना होकर 60.89 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 25, 2021 21:35 IST2021-10-25T21:35:39+5:302021-10-25T21:35:39+5:30

Jagran Prakashan's second quarter profit up six times to Rs 60.89 crore | जागरण प्रकाशन का दूसरी तिमाही का मुनाफा छह गुना होकर 60.89 करोड़ रुपये पर

जागरण प्रकाशन का दूसरी तिमाही का मुनाफा छह गुना होकर 60.89 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण की प्रकाशक जागरण प्रकाशन लि. (जेपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में छह गुना होकर 60.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 10.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 39.23 प्रतिशत बढ़कर 402.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 289.10 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दोरान कंपनी का कुल खर्च 17.97 प्रतिशत बढ़कर 287.06 करोड़ रुपये से 338.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जेपीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी के कुल कारोबारी प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा कारोबारी प्रदर्शन अच्छा रहा। हमें उम्मीद है कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jagran Prakashan's second quarter profit up six times to Rs 60.89 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे