आईटीसी को चौथी तिमाही में 3,817 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

By भाषा | Updated: June 1, 2021 23:24 IST2021-06-01T23:24:31+5:302021-06-01T23:24:31+5:30

ITC net profit of Rs 3,817 crore in fourth quarter | आईटीसी को चौथी तिमाही में 3,817 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

आईटीसी को चौथी तिमाही में 3,817 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

नयी दिल्ली, एक जून आईटीसी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 3,816.84 करोड़ रुपये रहा है।

सिगरेट-एफएमसीजी-से लेकर-होटल कारोबार करने वाली कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा है कि पिछले वित्तवर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 3,926.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 15,404.37 करोड़ रुपये रही जो 2019-20 की इसी अवधि में 12,560.64 करोड़ रुपये रही थी।

इस बीच आईटीसी ने कहा कि उसकी चौथी तिमाही के परिणाम पहले की अवधि के साथ तुलना योग्य नहीं है क्योंकि इनमें सनराइज फूड्स का राजस्व भी शामिल है जिसे उसने 27 जुलाई 2020 को अधिग्रहीत किया था।

वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 10,944.64 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में आईटीसी का शुद्ध मुनाफा 13,389.80 करोड़ रुपये रहा जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019- 20 में 15,584.56 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व 53,155.12 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले 51,393.47 करोड़ रुपये रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITC net profit of Rs 3,817 crore in fourth quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे