आईटीसी ने तमिलनाडु में पहला ऑफसाइट सौर संयंत्र शुरू किया
By भाषा | Updated: December 28, 2021 12:19 IST2021-12-28T12:19:42+5:302021-12-28T12:19:42+5:30

आईटीसी ने तमिलनाडु में पहला ऑफसाइट सौर संयंत्र शुरू किया
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर आईटीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने 76 करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु के डिंडीगुल में अपना पहला ऑफसाइट सौर संयंत्र चालू किया है।
ऑफसाइट संयंत्र ऐसी सहायक इकाई को कहते हैं, तो प्राथमिक या उपयोगिता ब्लॉक का प्रत्यक्ष हिस्सा नहीं है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14.9 मेगावाट का सौर संयंत्र कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा और इसके साथ ही आईटीसी तमिलनाडु में अपने परिचालन संबंधी 90 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को नवीकरणीय स्रोतों से हासिल कर रही है।
कंपनी ने कहा कि आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी के नेतृत्व में 'संवहनीय 2.0' परियोजना के तहत 2030 तक संपूर्ण ग्रिड बिजली जरूरत को नवीकरणीय स्रोतों से हासिल करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।