आजादी के सौ साल पूरे होने से पहले देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना जरूरी: मोदी

By भाषा | Updated: August 15, 2021 09:16 IST2021-08-15T09:16:49+5:302021-08-15T09:16:49+5:30

It is necessary to make the country self-reliant in the energy sector before the completion of hundred years of independence: Modi | आजादी के सौ साल पूरे होने से पहले देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना जरूरी: मोदी

आजादी के सौ साल पूरे होने से पहले देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना जरूरी: मोदी

नयी दिल्ली, अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में स्वतंत्र होना अनिवार्य है।’’

मोदी ने कहा कि देश आज ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं है। ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिये हर साल 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च देश को करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऊर्जा के मामले में स्वतंत्र होने के लिये भारत को ये संकल्प लेना होगा कि आजादी के 100 साल होने से पहले देश को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगे।’’

उल्लेखनीय है कि भारत अपनी जरूरत का करीब 80 प्रतिशत कच्चा तेल दूसरे देशों से आयात करता है। इससे देश को कच्चे तेल के आयात पर अच्छा खासी राशि खर्च करनी पड़ती है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में स्थापित क्षमता एक लाख मेगावाट को पार कर गयी है।

देश ने 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 1,75,000 मेगावाट पहुंचाने का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is necessary to make the country self-reliant in the energy sector before the completion of hundred years of independence: Modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे