इसुजु ने भारत में बीएस-छह संस्करण के वाहन उतारे

By भाषा | Updated: May 10, 2021 19:33 IST2021-05-10T19:33:53+5:302021-05-10T19:33:53+5:30

Isuzu launches BS-6 variant vehicles in India | इसुजु ने भारत में बीएस-छह संस्करण के वाहन उतारे

इसुजु ने भारत में बीएस-छह संस्करण के वाहन उतारे

नयी दिल्ली दस मई इसुजु मोटर्स इंडिया ने सोमवार को अपनी वी-क्रॉस और एएमयू-एक्स रेंज वाहनों का भारत चरण-छह (बीएस-6) संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया। इनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 20.06 लाख रुपये से 35.34 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि हाय-लैंडर के नए संस्करण को भी बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 17.04 लाख रुपये हैं। वही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टू-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ वी-क्रॉस की कीमत 20.06 लाख रुपये हैं। जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम की कीमत 21.07 लाख रुपये रखी गई हैं। फोर-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 24.59 लाख रुपये हैं।

इसी तरह टू-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कंपनी की एएमयू-एक्स एसयूवी की कीमत 33.37 लाख रुपये तय की गई है जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन समेत फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए इसकी कीमत 35.34 लाख रुपये रखी गई हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक त्सुगु फुकुमुरा ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हम इसुजु की वैश्विक स्तर पर पेश की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग को भारतीय बाजार में लाना जारी रखेंगे। विश्वसनीय और ईंधन-कुशल तथा मजबूत वाहन बनाने के लिए इसुजु विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है और हमारी नई बीएस-छह रेंज इन विशेषताओं का प्रतीक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Isuzu launches BS-6 variant vehicles in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे