सूचीबद्धता के दिन शुरुआती कारोबार में आईआरएफसी का शेयर चार प्रतिशत गिरा

By भाषा | Updated: January 29, 2021 12:50 IST2021-01-29T12:50:55+5:302021-01-29T12:50:55+5:30

IRFC shares fell 4 percent in early trading on listing day | सूचीबद्धता के दिन शुरुआती कारोबार में आईआरएफसी का शेयर चार प्रतिशत गिरा

सूचीबद्धता के दिन शुरुआती कारोबार में आईआरएफसी का शेयर चार प्रतिशत गिरा

नयी दिल्ली, 29 जनवरी भारतीय रेल वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी) के शेयर ने शुक्रवार को बाजार में पदार्पण किया। हालांकि इसने कारोबार की सुस्त शुरुआत की और 26 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 3.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 6.53 प्रतिशत गिरकर 24.30 रुपये पर आ गया।

इसी तरह एनएसई पर यह 4.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.90 रुपये पर शुरू हुआ।

बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 32,605.92 करोड़ रुपये रहा।

आईआरएफसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इस महीने की शुरुआत में 3.49 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिये मूल्य दायरा 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

यह कंपनी घरेलू और विदेशी बाजारों से धन जुटाने के लिये भारतीय रेलवे की एक समर्पित वित्तपोषण इकाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IRFC shares fell 4 percent in early trading on listing day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे