नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में नीपको का सहयोग करेगी इरेडा

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:46 IST2021-10-02T18:46:51+5:302021-10-02T18:46:51+5:30

IREDA to cooperate with NEEPCO in development of renewable energy projects | नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में नीपको का सहयोग करेगी इरेडा

नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में नीपको का सहयोग करेगी इरेडा

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने और धन जुटाने में मदद के लिए शनिवार को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इरेडा ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत एजेंसी नीपको के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता और संरक्षण परियोजनाओं के लिए प्रौद्योगिकी-वित्तीय कार्यक्रम चलाएगी।

इरेडा अगले पांच वर्ष के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के सृजन और और अधिग्रहण के लिए कार्रवाई योजना बनाने में सहयोग करेगी।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि समझौता ज्ञापन 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को 33 प्रतिशत तक कम करने के सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देगा।

दास ने कहा, ‘‘एमओयू पर हस्ताक्षर के जरिये इरेडा, नीपको के साथ सहयोग और समन्वय को बढ़ाना जारी रखेगी। साथ ही एजेंसी नवीकरणीय ऊर्जा विकास के लिए आगे के कार्य को बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन की समस्या को हल करने के लिए मिलकर काम करेगी।’’

इससे पहले इरेडा ने एसजेवीएन, एनएचपीसी आदि के साथ एमओयू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IREDA to cooperate with NEEPCO in development of renewable energy projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे