इराक ने भारतीय चाय उद्योग को नवंबर के अंत में होने वाले मेले में भाग लेने का न्योता दिया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:41 IST2021-11-19T20:41:24+5:302021-11-19T20:41:24+5:30

Iraq invites Indian tea industry to participate in fair to be held in late November | इराक ने भारतीय चाय उद्योग को नवंबर के अंत में होने वाले मेले में भाग लेने का न्योता दिया

इराक ने भारतीय चाय उद्योग को नवंबर के अंत में होने वाले मेले में भाग लेने का न्योता दिया

कोलकाता, 19 नवंबर चाय बोर्ड के चेयरमैन पी के बेजबरुआ ने कहा कि इराक ने भारतीय चाय उद्योग को अपने यहां इस महीने के अंत में आयोजित होने वाले मेले में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा है और एक प्रतिनिधिमंडल वहां का दौरा करने जायेगा।

उद्योग सूत्रों ने कहा कि भारत के लिए वहां के बाजार को पुनर्जीवित करना बहुत महत्वपूर्ण है।

बेजबरूआ ने कहा, ‘‘नवंबर के अंत में एक समारोह में भाग लेने के लिए इराक से भारतीय चाय उद्योग के लिए एक निमंत्रण आया है। चाय बोर्ड तो नहीं जाएगा, लेकिन एक उद्योग प्रतिनिधिमंडल इराक के बगदाद और एरबिल इलाकों का दौरा करेगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत से इराक को चाय का निर्यात लगभग चार साल पहले भुगतान तंत्र की समस्याओं और कोविड ​​​​-19 के प्रकोप के कारण बंद हो गया था।

भारतीय चाय संघ (आईटीए) के पूर्व चेयरमैन और मैकलियॉड रसेल के पूर्णकालिक निदेशक, आजम मोनेम ने कहा कि उस बाजार को स्थापित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कम गुणवत्ता वाली परंपरागत चाय का सेवन करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इराक ने संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले भोजन कार्यक्रम के तहत दक्षिण भारत से लगभग पांच करोड़ किलोग्राम कम गुणवत्ता वाली चाय का आयात किया। लेकिन उसके बाद कार्यक्रम बंद हो गया और भुगतान तंत्र न होने के कारण निर्यात भी बंद हो गया।’’

उन्होंने कहा कि उस बाजार को पुनर्जीवित करने के लिए पहले एक भुगतान तंत्र स्थापित करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iraq invites Indian tea industry to participate in fair to be held in late November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे