इंटेल इंडिया, साइन-आईआईटी बॉम्बे ने प्लगइन एलायंस के गठन के लिए साझेदारी की

By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:26 IST2021-08-19T18:26:21+5:302021-08-19T18:26:21+5:30

Intel India, SIGN-IIT Bombay partner to form Plugin Alliance | इंटेल इंडिया, साइन-आईआईटी बॉम्बे ने प्लगइन एलायंस के गठन के लिए साझेदारी की

इंटेल इंडिया, साइन-आईआईटी बॉम्बे ने प्लगइन एलायंस के गठन के लिए साझेदारी की

इंटेल इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने प्लगइन एलायंस के गठन के लिए आईआईटी बॉम्बे के सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (साइन) के साथ साझेदारी की है, जो देश में उद्योग 4.0 परिवर्तन में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। एक बयान में कहा गया कि यह गठजोड़ बड़े उद्यमों, छोटे और मझोले कारोबारियों, प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाताओं, सिस्टम इंटीग्रेटर, स्टार्टअप और इकोसिस्टम (फंडिंग पार्टनर, इनक्यूबेटर, सरकार और उद्योग निकायों) का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों को एक साथ लाएगा। इस समय इसके 53 सदस्य हैं, जिनमें 25 स्टार्टअप शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इसके मसौदे में उद्योग 4.0 पर केंद्रित वैश्विक निकायों के साथ सहयोग शामिल है। बयान में कहा गया कि प्लगइन एलायंस का मकसद कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), मशीन विजन, आभासी वास्तविकता, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, 5जी और उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (एडीएएस) जैसे उभरते प्रौद्योगिकी समाधानों को आगे बढ़ाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Intel India, SIGN-IIT Bombay partner to form Plugin Alliance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Intel India