नयी दिल्ली, 14 अगस्त आईटी समाधान प्रदाता इंस्पिरा एंटरप्राइज इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है।
दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही प्रकाश जैन, मंजुला जैन फैमिली ट्रस्ट और प्रकाश जैन फैमिली ट्रस्ट द्वारा 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
ओएफएस के एक हिस्से के रूप में, प्रकाश जैन 131.08 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर बेचेंगे, मंजुला जैन फैमिली ट्रस्ट 91.77 करोड़ रुपये तक और प्रकाश जैन फैमिली ट्रस्ट 277.15 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेगी।
इस पेशकश में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण भी शामिल होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।