अवसंरचना और विकास बैंक 200 परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने के साथ शुरू करेगा परिचालनः कामत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 17:40 IST2021-11-23T17:40:39+5:302021-11-23T17:40:39+5:30

Infrastructure and Development Bank will start operations with financing 200 projects: Kamat | अवसंरचना और विकास बैंक 200 परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने के साथ शुरू करेगा परिचालनः कामत

अवसंरचना और विकास बैंक 200 परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने के साथ शुरू करेगा परिचालनः कामत

नयी दिल्ली, 23 नवंबर राष्ट्रीय वित्तीय अवसंरचना एवं विकास बैंक (एनएबीएफआईडी) के नवनियुक्त चेयरमैन के वी कामत ने कहा है कि रेलवे, सड़क एवं ऊर्जा क्षेत्रों की करीब 200 ढांचागत परियोजनाओं को कर्ज मुहैया कराने के साथ इसका परिचालन शुरू होगा।

पिछले ही महीने इस नई वित्तीय संस्था के प्रमुख बनाए गए कामत ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रीय ढांचागत पाइपलाइन (एनआईपी) के तहत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 193 परियोजनाओं को कर्ज मुहैया कराने के साथ ही एनएबीएफआईडी का परिचालन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि वित्त की कमी का सामना करने वाले ढांचागत क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना इस संस्था का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम इन 190-200 परियोजनाओं के साथ अपना कामकाज शुरू करेंगे। यह परिचालन के पहले ही साल में हमारे लिए एक बड़ा आधार खड़ा करेगा।’’

उन्होंने कहा कि यह विकास वित्त संस्थान सरकार के लिए मौद्रिकरण जैसी दूसरी भूमिका निभाने के बारे में भी सोचेगा। कामत ने कहा, ‘‘हम अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। हम पूंजी आधार को देखते हुए वित्त का फासला पाटने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हमें इस पर अंदरूनी स्तर पर चर्चा करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ढांचागत पाइपलाइन में कुछ सामाजिक परियोजनाएं हैं, तो कुछ सिंचाई परियोजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस पर खुले दिमाग से चर्चा कर जरूरत के हिसाब से फैसला लेना होगा।

एनएबीएफआईडी में अन्य प्रमुख पदों पर नियुक्तियों के बारे में पूछे जाने पर कामत ने कहा कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंकिंग ब्यूरो के मार्फत जल्द ही सीईओ की नियुक्ति हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infrastructure and Development Bank will start operations with financing 200 projects: Kamat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे