इंफोसिस ऑटो सेक्टर के लिए जर्मनी में डिजिटल प्रौद्योगिकी, इनोवेशन केंद्र खोलेगी

By भाषा | Updated: July 20, 2021 16:01 IST2021-07-20T16:01:11+5:302021-07-20T16:01:11+5:30

Infosys to open digital technology, innovation center in Germany for auto sector | इंफोसिस ऑटो सेक्टर के लिए जर्मनी में डिजिटल प्रौद्योगिकी, इनोवेशन केंद्र खोलेगी

इंफोसिस ऑटो सेक्टर के लिए जर्मनी में डिजिटल प्रौद्योगिकी, इनोवेशन केंद्र खोलेगी

बेंगलुरु, 20 जुलाई इंफोसिस ने मंगलवार को कहा कि वह जर्मनी के स्टटगार्ट में ऑटोमोटिव डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं इनोवेशन केंद्र शुरू करेगी।

बेंगलुरु स्थित आईटी सेवा कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया केंद्र जर्मनी के ऑटोमोटिव और आईटी विशेषज्ञों को साझा ज्ञान, कौशल और नवाचार को एक जगह पर लाएगा।

बयान के मुताबिक डेमलर के साथ इंफोसिस साझेदारी के तहत जर्मनी में स्थित डेमलर एजी से ऑटोमोटिव आईटी अवसंरचना विशेषज्ञ नए केंद्र में आएंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘जर्मनी के ऑटोमोटिव क्षेत्र में सतत वृद्धि को प्रोत्साहित करते हुए यह केंद्र अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए समाधान मुहैया कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys to open digital technology, innovation center in Germany for auto sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे